Breaking NewsNational
राम रहीम को सजा सुनाने वाले जज की बढ़ाई जाये सुरक्षा : गृह मंत्रालय
नई दिल्ली : पंचकूला की सीबीआई अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी के साथ रेप के मामले में दोषी करार दिया, जिसके बाद से पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में उनके समर्थकों द्वारा जमकर हिंसा की गई। समर्थकों द्वारा जारी हिंसा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वही इस मामले में केंद्र सरकार ने राम रहीम को दोषी करार देने वाले सीबीआई के जज को विशेष सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने का निर्देश जारी किया है।
आपको बता दें कि सीबीआई के जज जगदीप सिंह ने राम रहीम को रेप केस के मामले में दोषी करार दिया था और अब 28 अगस्त को वह इस मामले में सजा का एलान करेंगे। इससे पहले गृह मंत्रालय ने हरियाणा सरकार को खतरे की आशंका के मद्देनजर जज जगदीप सिंह को उच्च स्तर की सुरक्षा मुहैया कराने का निर्देश दिया है।