Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoidaउत्तर प्रदेश
बुलंदशहर हाईवे गैंगरेप से जुड़े हैं जेवर गैंगरेप के तार ! जाँच की लिए पहुंची सीबीआई
लखनऊ : जेवर गैंगरेप मामले में पुलिस द्वारा एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों को लेकर हुए खुलासे के बाद यूपी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। आपको बता दें कि जेवर गैंगरेप मामले में एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार चार आरोपियों में से दो आरोपियों के परिजनों ने कोर्ट में मामला दर्ज करवाया है और इन्हें पुलिस के द्वारा साजिश के तहत फंसाने की बात कही है। वही गिरफ्तार आरोपी अब सीबीआई की रडार पर आ गए हैं।
बता दें कि जेवर गैंगरेप की तरह ही करीब 1 साल पहले 29 जुलाई को नोएडा से शाहजहांपुर जा रहे परिवार की गाड़ी को बुलंदशहर हाइवे पर रोक कर बदमाशों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस पुलिस ने मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया था लेकिन गिरफ्तार आरोपियों को कुछ समय बाद ही कोर्ट ने रिहा कर दिया। इसके बाद यह मामला सीबीआई को सौंप दिया गया।
बताया जा रहा है कि जेवर कांड में पकडे़ गये आरोपियों के तार कहीं न कहीं बुलंदशहर हाईवे पर हुई घटना में सीबीआई को नजर आ रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, इन्हीं चारों बदमाशों की तलाश में सीबीआई भी काफी समय से लगी हुई थी।
इसी सिलसिले में सीबीआई की टीम मंगलवार सुबह जेवर कोतवाली पहुंची और पकडे़ गये चारों बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाई। बदमाशों के फोटो भी टीम अपने साथ लेकर गई। सूत्रों ने बताया कि टीम चारों बदमाशों के फोटो की पीड़ितों से पहचान कराएगी। इसके बाद पीड़ितों के कपड़ों से मिले फोरेंसिक सबूतों के आधार पर बदमाशों की जांच कराएगी। इसके लिए बदमाशों को जल्द ही सीबीआई रिमांड पर भी ले सकती है।