Breaking NewsNational
जेल में हीं लगेगी कोर्ट और जेल में किया जायेगा राम रहीम के सज़ा का एलान
चंडीगढ़ : रेप केस में दोषी करार दिए जाने के बाद अब 28 अगस्त को राम रहीम को सीबीआई अदालत द्वारा सज़ा सुनाया जायेगा, लेकिन इस बार सीबीआई के कोर्ट जेल में लगेगी और जेल में हीं राम रहीम के सज़ा का एलान होगा। बता दें कि राम रहीम को सद्वि के साथ रेप के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद, हरियाणा में जमकर हिंसा हुई, जिसके बाद सुरक्षा कारणों को लेकर रोहतक जेल में में सीबीआई कोर्ट लगेगी। राम रहीम इसी जेल में बंद हैं।
प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सोमवार दोपहर करीब 1 बजे सजा सुनाई जाएगी। राम रहीम को सज़ा सुनाने वाले जज भी विशेष विमान से आयेंगे। बता दें कि सीबीआई जज जगदीप सिंह द्वारा राम रहीम को रेप केस केस में दोषी करार दिया गया था और अब वो 28 अगस्त को इस मामले में सज़ा का एलान करेंगे। इससे पहले गृह मंत्रालय ने भी जज जगदीप सिंह को विशेष सुरक्षा मुहैया करने के निर्देश हरियाणा सरकार को दिए हैं।