Breaking NewsDelhi & NCR
पुलिस ने सुलझाया महिलाओं की चोटी काटने का मामला, सच जान कर चकरा जायेगा सर
नई दिल्ली/फरीदाबाद : राजस्थान से शुरू हुआ महिलाओं की छोटी काटने का सिलसिला हरियाणा, दिल्ली समेत दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में शुरू है। लोग इस बात को लेकर सशंकित हैं, वही इस मामले को लेकर अफवाहें भी जम कर फैलाई जा रही है और शरारत भी की जा रही है। बता दें कि दिल्ली और फरीदाबाद में हुई चोटी काटने की घटनाओं के पुलिस द्वारा सुलझा लिया गया है। पुलिस ने घटना को लेकर जो खुलासा किया है, वो किसी को भी चौकाने के लिए काफी है।
पुलिस के मुताबिक अंबेडकर नगर में दो नाबालिग भाइयों ने ही अपनी बहन की चोटी काटकर पुलिस को फोन कर सनसनी फैलाने की कोशिश की। अंबेडकर नगर में ये घटना संजय कैंप, झुग्गी बस्ती की है। पुलिस को शुक्रवार दोपहर करीब सवा बारह बजे सूचना मिली कि एक लड़की की किसी ने चोटी काट दी है। सूचना के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। जांच में पता लगा कि 14 वर्षीय लड़की के बाल कटे हैं। पुलिस ने जब लड़की के दो नाबालिग भाइयों से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने स्वीकार किया कि दोनों ने ही बहन के सिर के बाल काटे हैं।
वहीँ फरीदाबाद के एयरफोर्स रोड, अग्रवाल धर्मशाला के सामने रहने वाले प्रमोद की पत्नी पारो की छोटी काटे जाने के मामले में भी पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो छानबीन के दौरान एक कैंची बरामद की गई। महिला से पूछने पर उसने कबूल किया कि उसने खुद चोटी काटी है।