DelhiDelhi & NCR
नई दिल्ली : तेज़ रफ़्तार वाहन चालक की लापरवाही, बाइक सवार ने सूझ-बूझ से बचाई अपनी जान
नई दिल्ली : देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज एक TATA SUMO गाड़ी के चालक की लापरवाही देखने को मिली। दिल्ली के सीमापुरी इलाके में जहाँ आज बारिश के कारण लगी जाम से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीँ इस हालत में उक्त चालक तेज़ रफ़्तार के साथ लापरवाही से गाडी चलाता रहा। उक्त गाडी चालक की इस लापरवाही का खामियाज़ा एक बाइक स्वर को उठानी पड़ती, लेकिन अपनी सूझबूझ से उन्होंने अपनी जिंदगी बचा ली।
जिस TATA SUMO गाड़ी के चालक की लापरवाही का मामला सामने आया है, उसका गाड़ी नंबर UP16C1856 है। ये गाडी किसी सन टूर एंड ट्रेवल्स की बताई जा रही है, जो नोएडा में स्थित। हालाँकि गाडी पर अंकित कांटेक्ट नंबर पर जब संपर्क करने की कोशिश की गई तो, संपर्क नहीं हो पाया।