यूपी : टीबी के मरीजों को लेकर स्वास्थ्य विभाग का महा अभियान
लखनऊ : उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीबी के मरीजों को लेकर अब 4 तारीख से एक अभियान चला जाएगा, जिसके जरिए हर शहर में अवरनेस कैंप, नुक्कड़ नाटक आदि किए जाएंगे। इस बारे में एक प्रेस वार्ता करते हुए गौतम बुद्ध नगर के जिलाधिकारी बी एन सिंह ने बताया कि 4 तारीख से पूरे प्रदेश में टीबी के मरीजों और टीबी से होने वाली बीमारियों को लेकर शहर में मुनादी ,नुक्कड़ नाटक और कई तरह के अलग-अलग अवेरनेस कैंप लगाकर लोगों को जागरुक किया जाएगा। 4 तारीख को नोएडा में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री भी आएंगे और इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार टीबी की बीमारी को लेकर काफी सचेत है और इसी के चलते इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है। इस कार्यक्रम के दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी, लेबर अधिकारी ,जिले के कई स्कूलों से बात की गई है और अलग अलग तरीके से स्कूलों में और अलग-अलग जगह काम करने वाले मजदूरों के बीच टीबी को लेकर जागरूकता फैलाई जाएगी। इस कार्यक्रम के तहत ऐसे मरीज, जो टीबी की बीमारी से ग्रसित हैं उन्हें चिन्हित किया जाएगा, और उनको प्रॉपर इलाज दिया जाएगा व.हीं ऐसे लोग जो टीबी की चपेट में आ सकते हैं उनको जागरुक किया जाएगा कि कैसे वह टीबी जैसी बीमारी से बच सकेंगे।