गाज़ियाबाद में कारोबारी की सरेआम गोली मार कर हत्या, गर्लफ्रेंड पर गहराया शक
गाज़ियाबाद : यूपी के जनपद गाज़ियाबाद में आज बदमाशों ने एक कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी। जिस समय बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया उस समय कारोबारी राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर (आरडीसी) स्थित गौड़ मॉल से गर्लफ्रेंड के साथ शापिंग कर बाहर निकल रहे थे। कारोबारी को सरेआम बदमाशों ने गोली मारी और फरार हो गए। मामले में कारोबारी आसिफ के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने गर्लफ्रेंड शिवानी समेत चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिवानी को हिरासत में लिया गया है।
वहीँ बदमाशों द्वारा जब कारोबारी को गोली मारी जा रही थी, उस समय कुछ ही दूरी पर एक कांस्टेबल खड़ा था, मगर गोली चलने पर वह गायब हो गया। बहरहाल पुलिस जांच में मामला त्रिकोणीय प्रेम का प्रतीत हो रहा है। लिस के अनुसार आसिफ और शिवानी के बीच लंबे समय से संबंध थे। उधर, शिवानी का बॉस भी उसे पसंद करता था। इसे लेकर वह आसिफ को धमकाता रहता था। परिजनों का आरोप है कि शिवानी और उसके बॉस ने मिलकर आसिफ की हत्या की साजिश रची। शिवानी के बॉस ने ही सुपारी किलर्स से आसिफ की हत्या करवाई है।
सीओ ने बताया कि मामला प्रेम त्रिकोण का लग रहा है। शिवानी को हिरासत में लेकर रियल एस्टेट कारोबारी और दोनों शूटरों की तलाश की जा रही है। उसके सामने आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।