Breaking NewsNationalPoliticsState
मध्य-प्रदेश में हुए नगर-निकाय के चुनावों में बीजेपी का जलवा, चारों खाने चित्त हुई कांग्रेस
भोपाल : विपक्ष के द्वारा लागातार जारी हमले और आरोपों के बीच एमपी में हुए नगर-निकाय के चुनावों ने बीजेपी को बड़ी राहत दी है। इन चुनावों में बीजेपी का जलवा एक बार फिर देखने को मिला है, जो सीएम शिवराज को निश्चित तौर पर बड़ी राहत पहुंचाएगी। वहीँ इन चुनावों में भी कांग्रेस को निराशा हाथ लगी है और उन्हें करारी हार का सामना करना पडा है।
बता दें कि 43 सीटों के लिए हुई वोटिंग में बीजेपी ने 26 सीटें हासिल की, जबकि बड़े राजनीतिक संकट से जूझ रही कांग्रेस सिर्फ 14 सीटें ही पा सकी। कुछ निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं, जिन्होंने जीत का पर्चा लहराया। ये उम्मीदवार 3 सीटों पर जीते हैं। बता दें कि कुल 8 लाख 51 हजार 732 मतदाता इस वोटिंग में शामिल हुए, जिसमें 4 लाख 39 हजार 607 पुरुष, 4 लाख 12 हजार 61 महिलाएं व 64 अन्य मतदाताओं ने हिस्सा लिया।