Breaking NewsPoliticsउत्तर प्रदेश
यूपी की राजनीति में जारी है घमासान, अब बसपा एमएलसी ने भी दिया इस्तीफ़ा
लखनऊ : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाद अब बसपा सुप्रीमों मायावती टेंशन में है। एक तरफ जहाँ आज तीन सपा एमएलसी ने अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया, वहीँ दूसरी तरफ अब बसपा के 1 एमएलसी ने भी अपना इस्तीफ़ा दे दिया है। स्पा और बसपा के इन एमएलसी से ये इस्तीफ़ा तब दिया है, जब बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह आज लखनऊ दौरे पर पहुंचे हैं। इस मुद्दे पर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया है कि बीजेपी देश भर में पोलिटिकल करप्शन कर रही है।
ये भी संभावना व्यक्त की जा रही है आज दोपहर तक ये सभी एमएलसी भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। विधान परिषद के सभापति को इस्तीफा सौंपने के बाद बुक्कल नवाब ने प्रेस से बात करते हुए भाजपा से जुड़ने की संभावना से इंकार नहीं किया है।