Breaking NewsCrimeउत्तर प्रदेश
बहन को हुई देरी तो फंदे पर लटका मिला भाई का शव,राखी बंधवाने को कर रहा था बहन का इंतजार
आगरा : ताजनगरी आगरा से एक बेहद हीं सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहाँ रक्षाबंधन के दिन एक भाई ने फांसी के फंदे से लटक कर जान दे दी। भाई ने अपनी जान सिर्फ इसलिए दे दी, क्योंकि बहन को उन्हें राखी बांधने के लये आने में देर हो गई थी। घटना सिकंदरा इलाके के देहतोरा की है।बताया जा रहा है कि मृतक युवक हुई बहन राखी बंधवाने को सुबह से इंतजार कर रहा था। जानकारी ये भी प्राप्त हुई है कि पूर्व में शराब पीने को लेकर बहन-भाई में विवाद हुआ था। बहरहाल रक्षाबंधन के दिन जहाँ एक भाई ने अपनी बहन के लिए जान दे दी और उससे परिवार में मातम है, वहीँ दूसरी तरफ इस घटना से इलाके के लोग हतप्रभ हैं।