Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
भाई को पसंद नहीं था बहन का फोन पर बात करना, मार दी गोली

ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के दादरी में एक भाई ने अपनी बहन को गोली मार दी। भाई ने बहन को सिर्फ इस बात पर गोली मार दी, क्योंकि उसे अपनी बहन का किसी के साथ फोन पर बात करना नागवार गुजरा था। भाई द्वारा चलाई गई गोली लड़की की गर्दन को छूकर निकली, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार, दादरी कोतवाली क्षेत्र के तहत नगर के जीटी रोड किनारे स्थित मोहल्ले में एक परिवार रहता है। भाई की उम्र करीब 18 साल और बहन की उम्र 15 साल है। बहन दादरी के निजी स्कूल में कक्षा 10वीं की छात्रा है। कुछ दिनों से बहन रोज फोन पर किसी दोस्त से बात कर रही थी। भाई ने उसे कई बार बात करने से मना किया। मना करने के बाद बहन ने छिप कर फोन पर बात करनी शुरू कर दी।
बुधवार रात भी बहन फोन पर बात कर रही थी। इसी बीच भाई ने उसकी बात सुन ली। इससे भाई गुस्से में आ गया और तमंचे से बहन पर फायर कर दिया। गोली छात्रा की गर्दन को रगड़ते हुई निकल गई। गोली रगड़ने से घायल छात्रा बेहोश होकर गिर पड़ी।
गोली मारने के बाद भाई घर से भाग गया। आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए, तुरंत ही बेटी को गाजियाबाद के निजी अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। मामले को लेकर परिजनों ने कोतवाली में सूचना नहीं दी है।