Breaking NewsNationalउत्तर प्रदेश
यूपी : अकाल तख्त एक्सप्रेस के ऐसी बोगी में बम मिलने से मचा हड़कंप, तलाशी जारी
अमेठी: अकाल तख्त एक्सप्रेस के ऐसी B-3 में बम मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पहुंची। घटना जनपद अमेठी के अकबरगंज रेलवे स्टेशन का है। बम मिलने की सुचना के बाद अकबरगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन खड़ी कराई गई। बम निरोधक दस्ता कोच की तलाशी ले रही है।
अकालतख्त एक्सप्रेस के एक बाथरूम के कोने में बम रखा मिला था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी। ये ट्रेन कोलकाता से अमृतसर जा रही थी। ट्रेन का नंबर कोलकाता-अमृतसर डाउन 12318 है। सूचना के बाद पुलिस बल मौके पर पहुंची और जांच में बम होने की पुष्टि की गयी। जिसके बाद तत्काल प्रभाव से बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया है। बम निरोधक दस्ता बम को निष्क्रिय करने में लगा हुआ है।