Breaking NewsNational
गुजरात दौरे पर पहुँचे राहुल गाँधी को दिखाए गए काले झंडे, कार पर फेंके गए पत्थर, 1 गिरफ्तार
अहमदाबाद : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी आज गुजरात के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे। गुजरात दौरे पर पहुंचे राहुल गाँधी को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। यहाँ राहुल गाँधी को काले झंडे दिखाए गए। इतना हीं नहीं, राहुल गाँधी के कार पर कुछ लोगों ने पत्थर भी फेंके, जिसमें राहुल की कार का पिछला शीशा टूट गया। हालांकि, उनको कोई चोट नहीं आई। एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।
काळा झंडे दिखाए जाने के मामले में राहुल गाँधी ने कहा कि उन लोगों को काले झंडे दिखाने दो, मैं उनसे नहीं डरता। वहीँ इस मामले पर कांग्रेस के नेशनल स्पोक्सपर्सन रणदीप सिंह सुरजेवाला ने राहुल की कार की फोटो ट्वीट कर कहा कि बीजेपी के गुंडों ने राहुल जी की कार पर लाल चौक में हमला किया।
वही मामले में गुजरात बीजेपी के प्रवक्ता भरत पंड्या ने कहा कि कांग्रेस घबरा गई है। हम घटना की निंदा करते हैं। कांग्रेस ने तो घटना के पहले ही आरोप लगा दिया। इसका मतलब ये है कि कांग्रेस सिर्फ प्रचार और प्रसार चाहती है। वो प्राइवेट गाड़ी में क्यों बैठे? हमारे होम मिनिस्टर ने फौरन जांच के आदेश दिए हैं। हमारे पीएम और राज्य के सीएम बनासकांठा दौरा कर चुके हैं। सीएम पांच दिन से वहां है।