Breaking NewsDelhi & NCRNoida

नोएडा : भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर मनाया रक्त क्रांति दिवस

नोएडा : भारतीय जनता पार्टी नोएडा महानगर द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सेक्टर-30 स्तिथ सरकारी अस्पताल में रक्त क्रांति दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का शुभारंभ जिला चिकित्सा अधिकारी अनुराग भारघव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय महामंत्री अशोक मोंगा एवं महानगर अध्यक्ष राकेश शर्मा ने पूरे शहर में हुए रक्तपरिक्षण की जानकारी एकत्रित कर बनायी गयी डायरेक्टरी का विमोचन किया गया। कैम्प में 70 लोगो ने रक्तदान किया तथा युवाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया व कई लोग अपने परिवार के साथ भी आकर रक्तदान किया।

कैम्प सुबह 10 बजे से 3 बजे तक चला, जिसके बाद जिला सयोंजक चमन अवाना ने बताया कि 1 अगस्त से 5 अगस्त तक पूरे नोएडा शहर में सैकड़ों की तादात में लोगों के रक्तपरिक्षण हुए थे, जिसकी डायरेक्टरी बनायी गयीे है, जिससे समय पर किसी जरुरतमंद व्यक्ति को रक्त दिया जा सके। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर किसी असहाय व गरीब परिवार के व्यक्ति की जान बचाने का संकल्प भी लिया।

इस मौके पर पूर्व विधायक विमला बाथम, पूर्व मंत्री नवाब सिंह नागर, जिला मॉनिटर सुशील शर्मा, मोहन शर्मा, विनोद शर्मा, युद्धवीर चौहान, संजय बाली, अशोक नारायण, सूरजपाल राणा, विकास तिवारी, प्रमोद बहल, एस पी चमोली, ऋषि पांडेय, ओम यादव, राहुल शर्मा, भूपेश चौधरी, अशोक मिश्रा, विकास अवाना, दीपक कसाना, दीपक अवाना, अवधेश कुमार, रामनिवास यादव, गोपाल गौड, केशव चौहान, सुनील नागर, मीना बाली, डिंपल आनंद, कमलेश मीना, पद्म दीक्षित, कुंदन कुमार, परवीन झा, विनोद मिश्रा, नितांत गौरव, मान सिंह चौहान, नीरज अवाना, विनोद पाल, मनमोहन चौहान, मनोज चौहान,अमित त्यागी, सुनीता शुक्ला, अश्विनी शर्मा सौरभ तिवारी, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close