Breaking NewsNationalउत्तर प्रदेश
बीजेपी सांसद पर दूसरे की पत्नी को अगवा कर शादी रचाने का आरोप, पीड़ित पति ने लगाई गुहार
लखनऊ : यूपी के जनपद फर्रुखाबाद से एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है। फर्रुखाबाद से भाजपा सांसद मुकेश राजपूत पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को अगवा कर उनके साथ शादी करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। उक्त शख्स ने भाजपा सांसद मुकेश राजपूत पर यह आरोप भी लगाए हैं कि उसने उनकी पत्नी और उनकी बेटी को अगवा किया, जिसके बाद उसकी पत्नी से BJP सांसद ने शादी कर ली और उनकी बेटी के गायब होने की बात कही। अब इस मामले में पीड़ित पति ने अदालत से न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित नन्द किशोर का कहना है कि सांसद ने उसकी पत्नी का नाम बदलकर शीतल राजपूत रख दिया है और उसके साथ शादी भी कर ली है, वहीँ पीड़ित ने कहा कि बीजेपी सांसद ने उनकी बेटी के मरने की बात कही, लेकिन बाद उन्हें पता चला कि उसकी बेटी जिन्दा है और सांसद ने उसकी मृत्यु की गलत खबर उसे दी थी, तो वह सांसद के यहाँ इसकी जानकारी लेने गया तो सांसद ने उसे गाली गलौज करके भगा दिया। नन्द किशोर ने बताया कि उसकी पत्नी अब दिल्ली और लखनऊ में सांसद के साथ रहती है और सांसद के साथ रहते हुए उसे एक बेटी भी पैदा हुई है।
वहीं सांसद मुकेश राजपूत ने इन सारे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। सांसद का कहना है कि जिला पंचायत चुनाव को प्रभावित करने के लिए समाजवादी पार्टी के कुछ नेता ये प्रोपगैंडा खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने ये भी कहा कि वे जिले के एसपी से इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। सांसद ने कहा कि जिला पंचायत चुनाव के बाद इस साजिश रचने वालों को बेनकाब किया जाएगा। वहीँ इस पूरे मामले पर डीएम जैनेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि युवक द्वारा पत्नी और बेटी के अपहरण की शिकायत मिली है। इस केस को जांच के लिए शहर कोतवाली भेज दिया गया है।