Breaking NewsPoliticsState

नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू, समर्थन को लेकर विचार-विमर्श

पटना : बिहार में सियासी घटनाक्रम अचानक से बदल गया है। जैसा कि राजनीति के धुरंधरों द्वारा अभी तक कहा जा रहा था कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद बिहार की राजनीति में कुछ बड़ा होने वाला है तो अब वह हो चुका है। नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद बिहार में सियासी भूचाल आ गया है जहां एक तरफ महागठबंधन के घटक दल कांग्रेस और राजद को बड़ा झटका लगा है, वहीं बिहार की राजनीति में एक बार फिर बीजेपी को अपनी पैठ बनाने का मौका मिल गया है।

नीतीश कुमार के इस्तीफे के तुरंत बाद अब बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। बीजेपी विधायक दल की बैठक सुशील मोदी के आवास पर हो रही है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में नितीश कुमार को समर्थन देने को लेकर विचार विमर्श हो रहा है। फिलहाल बैठक जारी है और बैठक खत्म के बाद ही ये साफ़ हो पायेगा कि बीजेपी नीतीश कुमार को समर्थन देगी या नहीं ? लेकिन यह माना जा रहा है कि बिहार में BJP नीतीश कुमार को अपना समर्थन देगी और नीतीश कुमार की एक बार फिर बीजेपी में वापसी होगी।

 

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close