Breaking NewsNationalPolitics
मनोहर लाल खट्टर की जगह इस कद्दावर महिला नेता को हरियाणा का सीएम बनाने जा रही है बीजेपी !
नई दिल्ली : गुरमीत राम रहीम मामले को लेकर जिस तरीके से हरियाणा की BJP सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं, उससे बीजेपी आलाकमान सीएम मनोहर लाल खट्टर से नाराज है। सूत्रों के मुताबिक बीजेपी आलाकमान सीएम मनोहर लाल खट्टर की मुख्यमंत्री पद से छुट्टी कर सकती है। आज अमित शाह ने सीएम खट्टर को दिल्ली बुलाया है।
सीएम खट्टर की छुट्टी होने के साथ-साथ खबर यह भी है कि बीजेपी की एक धाकड़ महिला नेता को हरियाणा का CM बनाया जा सकता है। जी हां, खबरों के मुताबिक केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को हरियाणा की कमान सौंपी जा सकती है। सूत्र बताते हैं कि सीएम मनोहर लाल खट्टर को मुख्यमंत्री पद से हटाकर बीजेपी आलाकमान सुषमा स्वराज की हरियाणा के मुख्यमंत्री पद पर ताजपोशी को लेकर विचार विमर्श कर रही है।
अगर यह खबर हकीकत में तब्दील होती है, तो देखने वाली बात यह होगी कि सुषमा स्वराज की जगह मोदी सरकार में विदेश मंत्री का पद किसे सौंपा जाता है। गौरतलब है कि मोदी सरकार में जल्द ही बड़ा फेरबदल होने जा रहा है।