Breaking Newsउत्तर प्रदेश
यूपी : उप-चुनाव में मिली करारी हार तो बीजेपी नेता ने की आत्महत्या की कोशिश, मचा बवाल
संभल : यूपी के जनपद संभल में ब्लॉक प्रमुख के लिए हुए उप-चुनाव में बीजेपी नेता को हार का सामना करना पड़ा है। उप-चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद हार से गुस्साए पूर्व पवासा प्रमुख और बीजेपी विधानसभा कैंडिडेट बिलारी सुशील ठाकुर ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की कोशिश की। साथ ही नाराज समर्थकों ने पथराव शुरू कर दिया। इसपर पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को खदेड़ते हुए हालात पर काबू पाया। वहीं, बीजेपी नेता के मुंह में मिट्टी का तेल चले जाने से हालत नाजुक देख उसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।
पवासा ब्लॉक प्रमुख का उपचुनाव में भूरी देवी को कुल 53 वोट मिले, जबकि उनके सामने खड़े पूर्व पवासा प्रमुख और बीजेपी विधानसभा प्रत्याशी बिलारी सुशील ठाकुर को 51 मत मिले। इस तरह दो मतों से भूरी देवी ने जीत हासिल की।