Breaking NewsCrimeDelhi & NCRGhaziabad
गाज़ियाबाद में बीजेपी नेता की दिन-दहाड़े गोली मार कर हत्या
गाज़ियाबाद : यूपी के जनपद गाजियाबाद से एक बड़े आपराधिक वारदात का मामला सामने आया है। गाजियाबाद में बेखौफ बदमाशों ने दो भाजपा नेताओं के ऊपर फायरिंग कर दी, जिसमें एक भाजपा नेता को गोली लग गई। गोली लगने के बाद भाजपा नेता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी मौत हो गई।
गाजियाबाद पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था को लेकर तमाम तरह के दावे करती है, लेकिन हकीकत यह है कि जनपद में बदमाशों का हौसला सातवें आसमान पर है। बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि बेखौफ बदमाशों ने आज दिन दहाड़े भाजपा नेता गजेंद्र भाटी और मकनपुर मंडल अध्यक्ष बलवीर चौहान को गोली मार दी।
अज्ञात बदमाशों ने खोड़ा में गजेंद्र भाटी और बलवीर चौहान के ऊपर फायरिंग की, जिसमें गजेंद्र भाटी को गोली लग गई। गोली लगने के बाद गजेंद्र भाटी को नोएडा के सेक्टर 11 में स्थित मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी इलाज़ के दौरान मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।