Breaking NewsCrimeDelhi & NCRGhaziabad
गाज़ियाबाद : थाने से महज़ 200 मीटर की दुरी पर बीजेपी नेता को मारी गई गोली, इलाज़ के दौरान हुई मौत, आपसी रंजिश पर टिकी शक की सुई
गाज़ियाबाद : यूपी के जनपद गाज़ियाबाद के खोड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंद्रा विहार इलाके में आज बेख़ौफ़ बदमाशों ने एक बीजेपी नेता को दिनदहाड़े गोली मार दी। आनन-फानन में उसे नोएडा के सेक्टर-11 के मेट्रो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज़ के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है, वहीँ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
दरअसल घर से काम के लिए निकले बीजेपी नेता गजेंद्र भाटी उर्फ़ गज्जी और सहयोगी मकनपुर मंडल अध्यक्ष बलवीर सिंह चौहान को कुछ अज्ञात हमलावरों ने दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर छलनी कर दिया। घटना को खोड़ा थाने से महज़ 200 मीटर और गजेंद्र भाटी के घर व दफ्तर से सिर्फ 50 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गजेंद्र भाटी किसी काम से अपने सहयोगी बलवीर चौहान के साथ मंगल बाज़ार मार्किट की तरफ आये थे। गौरतलब है कि हमलावर कोई जानकार ही रहे होंगे जो कि पहले से घात लगाए मौजूद थे, जिन्होंने गजेंद्र भाटी को देखते ही अपना निशाना बना लिया। हालांकि इस मामले में खोड़ा पुलिस की शक की सुईं रंजिश के इर्द गिर्द घूम रही है, जबकि गजेंद्र भाटी के करीबियों की माने तो इस घटना के पीछे खोड़ा के ही एक शख्श का हाथ होने की आशंका है जो अभी डासना जेल में बंद है, जिसके लंबे समय से जेल में बंद होने की वजह गजेंद्र भाटी ही थे।
गोली चलने की आवाज़ से खोड़ा क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में मौके पर पहुचीं पुलिस ने दोनों घायलों को नोएडा मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान चिकित्सको ने गजेंद्र भाटी को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे व्यक्ति बलवीर सिंह चौहान की हालत नाजुक बनी हुई है, जिसे लाल बहादुर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। चिकित्सकों के मुताबिक गजेंद्र भाटी को 3 व बलवीर सिंह को एक गोली लगी है। सुरक्षा और जांच के लिहाज से खोड़ा क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है, साथ ही पूरी मार्किट को पुलिस ने बंद करा दिया है।