Breaking NewsNationalState
बड़ी खबर : गुरमीत राम रहीम मामले में बीजेपी ने सीएम खट्टर को दी क्लीन चिट, बने रहेंगे सीएम
नई दिल्ली : इस वक्त की सबसे बड़ी खबर हरियाणा के CM मनोहर खट्टर को लेकर आ रही है। बता दें कि गुरमीत राम रहीम मामले में हरियाणा में हुई हिंसा को लेकर सीएम खट्टर की कुर्सी पर तलवार लटकी हुई थी, लेकिन अब इस मामले में बीजेपी आलाकमान की तरफ उन्हें क्लीन चिट मिल गया है। बीजेपी आलाकमान की तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद अब यह साफ हो गया है कि खट्टर हरियाणा के CM बने रहेंगे। खबर थी कि इस मामले को लेकर अमित शाह ने सीएम खट्टर को दिल्ली भी तलब किया, लेकिन अब कहा जा रहा है कि खट्टर को दिल्ली तलब नहीं किया गया है।
आपको बता दें कि गुरमीत राम रहीम को रेप केस में पंचकूला की सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद समर्थकों द्वारा हरियाणा के कई शहरों में तोड़फोड़ व आगजनी की गई। इसमें कई लोगों की जान गई वह सरकारी संपत्ति को जमकर नुकसान पहुंचाया गया, जिसको लेकर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने हरियाणा सरकार को लताड़ भी लगाई थी।
वही माना जा रहा था कि इस मामले में सीएम मनोहर लाल खट्टर की सीएम पद से छुट्टी हो सकती है, लेकिन अब बीजेपी आलाकमान की तरफ से उन्हें क्लीन चिट मिल गया है और ऐसे में वह हरियाणा के CM बने रहेंगे। खबर यह भी थी कि सीएम खट्टर को सीएम पद से हटाए जाने के बाद केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को हरियाणा की कमान सौंपी जा सकती है, लेकिन फिलहाल इन तमाम तरह की अटकलों पर लगाम लग गया है।