Breaking NewsNational
राज्यसभा में भी बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ा, बनी सबसे बड़ी पार्टी, देखिये किसके पास हैं कितने सांसद
नई दिल्ली : राज्यसभा में भी बीजेपी ने कांग्रेस को पछाड़ दिया है और अब राज्यसभा में भी बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी गई है, जबकि कांग्रेस नंबर 2 पर खिसक गई है। कांग्रेस के अब तक के सफर पर अगर गौर करें तो पार्टी अपनी सबसे बुरे दौर से गुजर रही है, वहीँ बीजेपी के लिए ये दौर स्वर्णिम दौर जैसा है।
मादी सरकार के केंद्र की सत्ता में आने के बाद यह पहली बार भाजपा राज्यसभा में नंबर एक की पार्टी बनी है। हालांकि भाजपा के नेतृत्व वाला राजग ऊपरी सदन में अब भी निर्णायक बहुमत से दूर है, लेकिन जदयू के सत्तारूढ़ खेमे में आने के बाद से इसकी संख्या में इजाफा हुआ है।
राज्यसभा की स्थिति
भाजपा 58
कांग्रेस 57
सपा 18
एआईएडीएमके 13
तृणमूल कांग्रेस 12
जनता दल (यू) 10
बीजेडी 8
सीपीआई (एम) 8
मनोनीत सदस्य 8
बीएसपी 5
अन्य 46
रिक्तियां 2
…….
योग 245