Breaking NewsNational
राइट टू प्राइवेसी : सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर मोदी के मंत्री का बड़ा बयान
नई दिल्ली : राइट टू प्राइवेसी, यानी निजता के अधिकार को लेकर हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए निजता के अधिकार को मौलिक अधिकार माना है। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद से माना जा रहा है कि फैसले का व्यापक असर होगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है।
रवि शंकर प्रसाद ने अपने बयान में सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है, साथ ही कहा है कि हमारी सरकार ने 9 सदस्य संवैधानिक पीठ बनने से पहले ही मान लिया था कि यह निजता का अधिकार है। उन्होंने कहा कि वह उचित प्रतिबंधों के अधीन, निजता का अधिकार, स्वतंत्रता के अधिकार का हिस्सा है, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि निजता का अधिकार पूर्ण अधिकार नहीं है और सरकार इस मामले में हस्तक्षेप कर सकती है।
प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि डाटा प्रोटेक्शन के लिए एक उच्च स्तरीय समिति बनाई गई है जिसकी जानकारी सुप्रीम कोर्ट को है। उन्होंने कहा कि अटॉर्नी जनरल ने कहा था कि अन्य सभी अधिकारों की तरह, निजता का अधिकार भी एक पूर्ण अधिकार नहीं है।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रेस वार्ता करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर भी हमला बोला। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोलते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कुछ लोग बिना बयान पढ़े आ जाते हैं और बड़ी-बड़ी टिप्पणी करने लगते हैं। उन्होंने राहुल गांधी का ट्वीट, जिसमें उन्होंने कहा कि हम फासीवादी समाज ला रहे हैं, पर कहा कि उनके साथ समस्या यह है कि वह बिना होमवर्क किये आ जाते हैं और यही गुण के वरिष्ठ नेताओं में भी आ गए हैं।