Breaking NewsEntertainmentNational
राम रहीम को सीबीआई कोर्ट द्वारा सुनाई गई सज़ा पर शाहरुख़ खान का बड़ा बयान
नई दिल्ली : डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख रहे गुरमीत राम रहीम को यौन शोषण के दो अलग-अलग मामलों में 10-10 साल की सजा सुनाई गई है। इस मामले को लेकर अब लोगों की प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई है। कल इस मामले में योग गुरु बाबा रामदेव ने राम रहीम के सजा के फैसले को लेकर बड़ा बयान दिया था, वही अब बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने राम रहीम के सजा के फैसले पर बड़ा बयान दिया है। अपने बयान में शाहरुख खान ने राम रहीम को सुनाए गए फैसले की तारीफ की है व इसे एक सही फैसला करार दिया है।
दरअसल शाहरुख़ खान इन दिनों अपने महत्वकांक्षी टॉक शो ‘टेड टॉक्स इंडिया: नई सोच’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसी दौरान जब सोमवार की दोपहर विशेष सीबीआई कोर्ट ने बलात्कार के आरोप में गुरमीत राम रहीम को 2 अलग-अलग मामलों में 10-10 साल की सजा सुनाई। ये दोनों सजाएं अलग-अलग चलेंगी। गुरमीत राम रहीम को कुल 20 साल की कैद की सजा सुनाई गई है। आग की तरह फैली सजा की यह खबर शूटिंग के दौरान शाहरुख खान को भी मिली। इस खबर पर खुश होकर शाहरुख खान ने सेट पर तमाम दर्शकों के सामने कहा कि वह गुरमीत राम रहीम को मिली इस सजा से बेहद खुश हैं।