Breaking NewsPoliticsState
पीएम मोदी से मुलाक़ात के बाद नीतीश कुमार ने शरद यादव को लेकर दिया ये बड़ा बयान

नई दिल्ली : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पीएम मोदी से मुलाक़ात की। बता दें कि बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार की पीएम मोदी से ये पहली मुलाक़ात है। पीएम मोदी से मुलाक़ात के बाद नीतीश कुमार ने शरद यादव को लेकर भी अपनी चुप्पी तोड़ी और कहा कि वो किसी भी तरह का निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं।
पीएम से मुलाकात को लेकर नीतीश ने कहा कि यह सिर्फ औपचारिक मुलाकात थी। अगस्त के आखिरी में आकर बिहार के विकास के मुद्दों पर बात करूंगा। हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि केंद्र में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी नीतीश कुमार की चर्चा प्रधानमंत्री मोदी से हुई है। इस बार मंत्रिमंडल विस्तार में जेडीयू नेताओं को भी मोदी कैबिनेट में जगह मिल सकती है।