Breaking Newsउत्तर प्रदेश
यूपी : शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द होने के बाद राज्यपाल राम नाइक का बड़ा बयान
लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट द्वारा शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द किये जाने के बाद शिक्षामित्रों में सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर नाराज़गी देखी जा रही है। नाराज़ शिक्षामित्र लागातार प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की माँग कर रहे हैं। प्रदर्शन के क्रम में नाराज़ शिक्षामित्रों का एक दल राज्यपाल राम नाइक से मिला और उन्हें ज्ञापन सौंपा। उन्होंने शिक्षामित्रों को कानून बनाकर सहायक अध्यापक बनाने की मांग की है।
शिक्षामित्रों के द्वारा की गई इस मांग को लेकर राम नाइक ने मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन दिया है। राज्यपाल राम नाइक ने कहा कि वो सीएम योगी से मिलकर इस मुद्दे का सामाधान निकालने की कोशिश करेंगे, साथ ही उन्होंने शिक्षामित्रों से किसी भी तरह की हिंसा न करने की अपील की।
बता दें कि पांच दिन पहले सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षामित्रों का समायोजन रद्द करने का फैसला सुनाया था। इसके बाद से प्रदेशभर में शिक्षामित्र आंदोलनरत हैं। रविवार सुबह से ही शिक्षामित्रों का डायट पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया।