तीन तलाक के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीएम योगी ने कही ये बड़ी बात
लखनऊ : तीन तलाक से जुड़े मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अब इस मुद्दे पर विभिन्न दलों राजनीतिक नेताओं और कई अन्य लोगों की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सीएम योगी ने अपनी बात लोगों के सामने रखी है। सीएम योगी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है और कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के इस कदम से मुस्लिम महिलाओं को न्याय मिलने का रास्ता साफ हो सकेगा।
सीएम योगी ने यह भी कहा कि अगर यह फैसला सर्वसम्मति से होता तो और भी अच्छा होता। अपने बयान में सीएम योगी ने सुप्रीम कोर्ट के इस कदम को महिला सशक्तिकरण की ओर एक बेहतरीन कदम करार दिया और कहा कि जल्दी इस मामले में आगे की कार्यवाही शुरू होगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम बहुत दिनों तक आधी आबादी को न्याय से वंचित नहीं रख सकते थे।
गौरतलब है कि तीन तलाक के मुद्दे पर आज सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने सुनवाई करते हुए तीन तलाक को अंसवैधानिक करार दिया। कोर्ट ने बहुमत के आधार पर तीन तलाक को ना सिर्फ असंवैधानिक करार दिया बल्कि इसपर अगले छह महीने के लिए पाबंदी लगाते हुए केंद्र सरकार को इस दौरान इस मसले पर कानून बनाने का भी निर्देश दिया है।