Breaking NewsDelhi & NCRNationalNoida
नोएडा के फ्लैट खरीददारों को लेकर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली का बड़ा बयान
नई दिल्ली : बिल्डरों की मनमानी से हाईटेक सिटी नोएडा के फ्लैट खरीदार से परेशान चल रहे हैं। आए दिन बिल्डर्स के खिलाफ फ्लैट खरीदार सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन करते नजर आते हैं। बीते दिनों एनजीटी ने जेपी बिल्डर्स को दिवालिया घोषित कर दिया और नोएडा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आम्रपाली बिल्डर्स को डिफॉल्टर की सूची में डाल दिया, जिससे इन दोनों बिल्डर्स के निवेशक अपने आशियाने को लेकर खासे चिंतित नजर आ रहे हैं। इसी बीच केंद्रीय वित्त व रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने नोएडा के फ्लैट खरीदारों को लेकर बड़ा बयान दिया है। अरुण जेटली ने अपने बयान में नोएडा के फ्लैट खरीदारों के प्रति सहानुभूति जताई है।
अरुण जेटली ने कहा कि सरकार की इन फ्लैट खरीदारों से पूरी सहानुभूति है और वे दिवालिया कानून के तहत राहत की मांग कर सकते हैं। जेटली ने कहा कि जिन लोगों ने डेवलपरों को पैसे दिए हैं, उन्हें उनका फ्लैट मिलना ही चाहिए। मुसीबत में फंसे फ्लैट खरीदारों के साथ हमारी पूरी सहानुभूति है। जेटली ने कहा है दिवालिया प्रक्रिया के तहत कंपनी को चलाने का प्रावधान है। ग्राहक राहत की मांग कर सकते हैं।