Breaking NewsNational
गोरखपुर में बच्चों की हुई मौत के मामले में अमित शाह का बड़ा बयान
गोरखपुर : गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में बच्चों की हुई मौत के मामले में सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रही है। इस मामले में जहां योगी सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कर रही है वहीं विपक्ष योगी सरकार को इस मुद्दे पर घेरने की तैयारी में जुटी है। इस मुद्दे को लेकर लगातार सीएम योगी घटनाओं पर करीब से नज़र रख रहे हैं। वहीँ अब इस मामले को लेकर बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह का बड़ा बयान आया है।
अमित शाह ने कहा कि गोरखपुर हादसा एक प्रकार की गलती थी, जिसकी जांच चल रही है। जब तक इसकी जांच पूरी नहीं हो जाती है, हमें किसी को दोषी नहीं ठहराना चाहिए। अमित शाह ने कहा कि सरकार की मंशा सिर्फ गरीबों की मदद करने की है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस के आरोप पर कहा कि उनका काम बस इस्तीफा मांगना है। अमित शाह ने कहा कि इतने बड़े देश में बहुत सारे हादसे हुए और ये कोई पहली बार नहीं हुआ, कांग्रेस के कार्यकाल में भी हुए। वहीं उन्होंने कहा कि योगी जी ने तय समय में जांच के आदेश दिए हैं। वहां जो भी हुआ है वह एक गलती है।
इस हादसे पर पीएम मोदी के ट्वीट ना करने पर अमित शाह ने कहा कि जहां तक ट्वीट का सवाल है अभी इस पर जांच चल रही है, पीएम ने दुख व्यक्त किया है। ट्वीट सिर्फ एक माध्यम नहीं है। उन्होंने कहा कि देखिए बच्चे मरे हैं इसका दुख है लेकिन कृष्ण जन्माष्टमी अपनी जगह है और 15 अगस्त भी मनाया जाएगा। ये कोई सरकारी कार्यक्रम नहीं है।