Breaking Newsउत्तर प्रदेश
बड़ी खबर : यूपी के स्वास्थ्य विभाग में अरबों के घोटाले का हुआ खुलासा
लखनऊ : एक तरफ यूपी की योगी सरकार भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से नकेल कसने के लिए तमाम तरह योजना बना रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कई विभागों में भ्रष्टाचार ने अपनी पैठ मजबूत बना रखी है और आए दिन विभागों में भ्रष्टाचार के मामले को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। ताजा मामले में यूपी के स्वास्थ्य विभाग में एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। बताया जा रहा है कि यूपी के स्वास्थ्य विभाग में नेशनल हेल्थ मिशन में अरबों का घोटाला हुआ है। खुलासे में घोटाले को लेकर जो खुलासे हुए हैं, उनमें महत्वपूर्ण बात इस तरह है
- पैथोलॉजी जांच में मुफ्त जांच के नाम बड़ा घोटाला
- टेंडर लेने वाली कंपनी ने दूसरी कंपनी को काम बेचा
- दूसरी कंपनी ने फर्जी जांच कर करोड़ों कमाए
- कृष्णा डायग्नोस्टिक सेंटर को मिला था टेंडर
- कृष्णा डायग्नोस्टिक ने काम का ठेका दूसरे को दिया
- पैथोलॉजी में फर्जी जांच कर सरकार से पैसे लिए
- पैथोलॉजी सेंटर पर न टेक्नीशियन और न जांच
- पैथोलॉजी के फर्जी सेंटर बनाकर घोटाला किया
- गरीबों की मुफ्त जांच का पैसा सरकार देती है
- फर्जी सेंटर पर कोई व्यवस्था नहीं मिली
- ब्लड सैम्पल तक की व्यवस्था सेंटर पर नहीं
- इन्ही फर्जी जांचों के आधार पर मरीजों का इलाज हुआ
- PPP मॉडल के तहत 822 सीएचसी में जांच सेंटर
- 95 जिला अस्पतालों में भी ठेका दिया था
- प्राथमिक जांच में भ्रष्टाचार का मामला खुला
- NHM निदेशक और डीजी की भूमिका संदिग्ध