बिहार के बाद अब गुजरात में कांग्रेस को लगा करारा झटका, 6 विधायकों ने छोड़ी पार्टी
नई दिल्ली : बिहार में महागठबंधन टूटने और सत्ता से बेदखल होने के गम से कांग्रेस अभी उबार भी नहीं पाई थी कि गुजरात में पार्टी को एक और करारा झटका लगा है। गुजरात कांग्रेस के 6 विधायकों ने पार्टी के खिलाफ बगावत करते हुए पार्टी का दामन छोड़ दिया और बीजेपी ज्वाइन कर ली। उधर शंकर सिंह वाघेला ने भी बीते दिनों पार्टी से इस्तीफ़ा दे दिया था। ऐसे में 7 विधायकों के पार्टी छोड़ने के बाद अब गुजरात पार्टी के केंडिडेट अहमद पटेल का राज्यसभा में जाना और मुश्किल हो गया है।
आपको बता दें कि गुजरात से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और स्मृति ईरानी ने राज्यसभा सदस्य पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया। गुजरात में बीजेपी की ओर से एक और उम्मीदवार बलवंत सिंह राजपूत नॉमिनेशन फाइल करेंगे। अहमद पटेल पहले ही नॉमिनेशन फाइल कर चुके हैं, अगर वो चुने जाते हैं ये राज्यसभा में उनका 5th टर्म होगा। जब राजपूत को लगा कि कांग्रेस उनको राज्यसभा नहीं भेजेगी तो उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया। अब वो अहमद पटेल के खिलाफ नॉमिनेशन फाइल करेंगे।