Breaking Newsउत्तर प्रदेश
यूपी : पेंशनधारियों को योगी सरकार का तोहफ़ा, किया ये बड़ा एलान
लखनऊ : प्रदेश भर के पेंशनधारियों को योगी सरकार ने बड़ा तोहफ़ा दिया है। पेंशनधारियों को योगी सरकार का ये तोहफा ऐसे समय में मिला है, जब पेंशनधारी बढ़ती महंगाई से परेशान है, लिहाज़ा पेंशनदाहरियों के लिए एक राहत भरा कदम है, जिसने पेंशनधारियों के चेहरे पर खुशियाँ बिखेर दी है। बता दें कि योगी सरकार ने पेंशनधारियों की महंगाई भत्ते को बढ़ा दिया है। हालाँकि राज्य वेतन समिति-2016 की संस्तुतियों का लाभ लेने वाले पेंशनरों, पारिवारिक पेंशनरों को योगी सरकार के इस फैसले का लाभ नहीं मिलेगा, क्यूंकि इन पेंशनरों की महंगाई राहत में बढ़ोतरी पहले ही हो चुकी है।
सचिव वित्त अजय अग्रवाल ने बताया है कि ऐसे पेंशनर, पारिवारिक पेंशनर जो राज्य वेतन समिति-2008 की संस्तुतियों के तहत पेंशन, पारिवारिक पेंशन पा रहे हैं और जिनकी पेंशन, पारिवारिक पेंशन का पुनरीक्षण 2016 की राज्य वेतन समिति की संस्तुतियों के अंतर्गत नहीं हुआ है, उनके महंगाई राहत में यह वृद्धि की गई है।
यह आदेश शिक्षा व प्राविधिक शिक्षा विभाग के तहत राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के ऐसे पेंशनरों जिन्हें सरकारी पेंशनरों के समान पेंशन, पारिवारिक पेंशन मिल रही है, पर भी लागू होंगे।