Breaking Newsउत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा में मिले सफ़ेद पाउडर को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, सच जान कर माथा पीट लेंगे

लखनऊ : यूपी विधानसभा में मिले सफ़ेद पाउडर ने विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था पर कई तरह के सवालिया निशान खड़े कर दिए थे। आनन्-फानन में सरकार और प्रशासन द्वारा मामले की गंभीरता सी जांच की जाने लगी। वहीँ जांच में अब सफ़ेद पाउडर को लेकर जो सच सामने आया है, उसे सुनकर आप अपना माथा पीट लेंगे।

दरअसल पाउडर की जांच कर रही एजेंसी सीएफएसएल चंडीगढ़ ने एनआईए की मांग पर पाउडर की रिपोर्ट आज भेज दी। इस रिपोर्ट के मुताबिक विधानसभा में मिला पॉउडर कोई विस्फोटक नहीं था, बल्कि लकड़ी और कांच में पॉलिश के लिए इस्तेमाल में लाया जाने वाला एक सामान्य क्रिस्टल था, जबकि एफएसएल के डॉयरेक्टर एसबी उपाध्याय ने बिना पुष्टि के इसे पीईटीएन बता दिया था। इस खुलासे के बाद माना जा रहा है कि एफएसएल के डॉयरेक्टर का सस्पेंड होना लगभग तय है। एनआईए पहले ही इसकी सिफारिश कर चुकी है।

आपको बता दें कि 12 जुलाई को उत्तर प्रदेश विधानसभा में संदिग्‍ध पाउडर पाया गया था, जिससे पूरे सूबे में हड़कंप मच गया था। सीएम योगी ने मामले की जांच तुरंत एनआईए को सौंप दी थी।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close