Breaking Newsउत्तर प्रदेश
योगी सरकार का बड़ा फैसला, किसानों के हित में करोड़ों रूपये खर्च करने को तैयार
लखनऊ : यूपी में योगी सरकार के गठन के बाद से सीएम योगी ने समाज के सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिए। सीएम योगी ने किसानों के हित में जो सबसे बड़ा फैसला लिया वह फैसला किसानों की कर्जमाफी का था। यह जानते हुए भी कि इस फैसले से सरकार के ऊपर करोड़ों रुपयों का भार पड़ेगा, फिर भी योगी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया। वहीं अब एक बार फिर किसानों के हित में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस फैसले के मद्देनजर योगी सरकार को करोड़ों रुपए खर्च करने होंगे, लेकिन योगी सरकार इसके लिए तैयार है।
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार जल्द ही किसान कर्जमाफी के मामले में एक और कदम उठाने जा रही हैं। दरअसल योगी सरकार जल्दी ही किसानों को कर्जमाफी से संबंधित सर्टिफिकेट बांटने वाली है। जिसके लिए सरकार ने16 करोड़े रुपए खर्च करने की योजना बनाई हें। इस मामले को लेकर सोमवार को चीफ सेक्रेटरी राजीव कुमार ने एक आदेश जारी करते हुए कहा कि यूपी सरकार 75 जिलों और 332 तहसील में कुछ कैंप का आयोजन करने वाली है जिसमें किसानों को कर्जमाफी के सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
आपको यह बात दें की यूपी सरकार 86 लाख किसानों का 36 करोड़ रुपए का कर्जमाफ कर रही है। जिसके चलते सूबे में किसानों को कर्जमाफी सर्टिफिकेट बांटने का काम पहले से ही शुरू हो गया हैं।