Breaking NewsNationalState

राम रहीम को लेकर कोर्ट का बड़ा फैसला, राम रहीम की संपत्ति से करो हिंसा के नुकसान की भरपाई

चंडीगढ़ : राम रहीम पर सीबीआई अदालत द्वारा सुनाये गए फैसले के बाद डेरा सच्चा समर्थकों द्वारा बड़े पैमाने पर हिंसा जारी है। डेरा सच्चा सौदा के समर्थक इस फैसले के खिलाफ जमकर आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं। सिर्फ पंजाब और हरियाणा में ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश व अन्य कई राज्यों में भी समर्थक उग्र प्रदर्शन पर उतारू हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक हिंसा में 25 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि सैकड़ों लोग इस हिंसा में घायल हुए हैं। पुलिस बल के साथ-साथ सेना के जवानों ने भी उपद्रवियों से निपटने के लिए मोर्चा संभाल रखा है। बड़े पैमाने पर उपद्रवियों द्वारा सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है जिस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने एक बड़ा फरमान जारी किया है।

कोर्ट ने कहा है कि राम रहीम की सारी संपत्ति को जब्त कर लिया जाए और उनके समर्थकों ने जो नुकसान किया है उसकी भरपाई उसी संपत्ति से की जाए। कोर्ट ने राम रहीम के समर्थकों द्वारा जारी हिंसा को लेकर पंजाब और हरियाणा सरकार को भी कड़ी फटकार लगाई है। कोर्ट ने सरकार से पूछा है कि जब इलाके में धारा 144 लगी हुई थी, तब बाबा के समर्थक वहां कैसे पहुंचे। कोर्ट ने वरिष्ठ सरकारी कर्मचारियों को विशेष सुविधा मुहैया कराने की भी अपील की है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close