रक्षाबंधन पर मुस्लिम बहनों को मोदी सरकार ने दिए एक साथ दो बड़े तोहफ़े
नई दिल्ली : रक्षाबंधन के अवसर पर केंद्र की मोदी सरकार ने मुस्लिम बहनों के लिए बड़ा एलान किया है। मोदी सरकार ने मुस्लिम बहनों को शादी के शगुन का बड़ा तोहफा दिया है, जो निश्चित तौर पर मुस्लिम लड़कियों के हित में उठाया एक बड़ा कदम है। मोदी सरकार के इस फैसले के तहत मुस्लिमों लड़कियों को हायर एजुकेशन के लिए जागरूक करने के मकसद से 51,000 रुपये की राशि बतौर शादी शगुन दिया जायेगा।
अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस योजना की घोषणा की है जिससे मुस्लिम लड़कियों की तालीम को बेहतर बनाए जा सके। वहीं एक और फैसले के तहत 9वीं और 10वीं में पढ़ने वाली मुस्लिम छात्राओं को 10 हजार रुपए का वजीफा दिया जाएगा। यह योजना केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की अधीनस्थ संस्था मौलाना आजाद एजुकेशन फाउंडेशन के तहत शुरू की गई है।