Breaking NewsDelhi & NCRNoida
नोएडा : अवैध निर्माणों पर गिरी प्राधिकरण की गाज़, बड़े पैमाने पर की गई तोड़फोड़
नोएडा : हाईटेक सिटी नोएडा में सरकारी जमीनों पर अवैध निर्माण और कब्जे की बात किसी से छिपी नहीं है, लेकिन अब इन अवैध निर्माणों और कब्जों पर प्राधिकरण की नज़र टेढ़ी हो गई है। अवैध निर्माण के खिलाफ आज नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-93 के गेझा गाँव में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि प्राधिकरण द्वारा अवैध कब्ज़ा कर शुरू किये निर्माण कार्य को धवस्त किया गया। सुबह शुरू हीं इस कार्यवाही में बड़ी पैमाने पर अवैध निर्माणों को ढहाया जा रहा है।
सेक्टर-91 के गेझा गांव में तथाकथित अवैध निर्माण को लेकर आज प्राधिकरण का कड़ा रूख नज़र आया। प्राधिकरण के द्वारा अवैध निर्माणों को ढहाया गया, जबकि अभी ये कार्यवाही जारी है और बड़े पैमाने पर इन अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया जाना है। तोड़-फोड़ की इस कार्यवाही के दौरान प्राधिकरण की टीम के साथ पुलिसबल भी मौजूद रही।
प्राधिकरण की मानें तो बीते 25 अगस्त को हीं इन लोगों को नोटिस जारी कर जगह खाली करने को कहा गया था, लेकिन इन लोगों ने नोटिस का कोई संज्ञान नहीं लिया, जिसके बाद तोड़-फोड़ की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। प्राधिकरण का आरोप है कि इन लोगों के द्वारा जमीनों पर अवैध कब्ज़ा किया गया है।