Breaking NewsDelhi & NCRNoida
ग्रेटर नोएडा : DM के निर्देश पर एंटी भू माफिया टीम की भू-माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्यवाही
ग्रेटर नोएडा : सरकार गठन के बाद हीं सीएम योगी द्वारा प्रदेश भर के भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए एंटी भू माफिया टीम का गठन किया गया, साथ हीं अधिकारियों भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे। सीएम योगी के आदेशों के अनुसार जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में एंटी भू माफिया टीम दादरी के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है। दादरी तहसीलदार के द्वारा दो ग्रामों में 2140 मीटर ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जा खाली कराया गया है। दूसरी ओर एक भूमाफिया के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।