Breaking NewsGadgetsNational
आत्महत्या का दूसरा नाम बन चुके ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ पर सरकार ने लगाया बैन
नई दिल्ली : आत्महत्या का दूसरा नाम बन चुके ‘ब्लू व्हेल चैलेंज’ पर सरकार ने बैन लगा दिया है। आपको बता दें कि इस गेम के कारण अब तक दो बच्चों के सुसाइड करने की खबर है। कहा जाता है कि इस गेम को खलनेवाला खुद आत्महत्या कर लेता है।
केंद्र सरकार ने इस पर बैन लगाने के साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को निर्देश दिए हैं कि वे इसे अपने प्लेटफॉर्म से तुरंत हटा दें। उन्हें कहा गया है कि अगर कोई इसका इस्तेमाल या सर्च कर रहा है, तो उसे तुरंत बंद कर दें। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस गेम को लेकर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद के पास शिकायतें आई थीं।