Breaking NewsNational
रेलवे की खाने को लेकर ‘प्रभु’ की हुई किरकिरी तो केटरिंग कॉन्ट्रेक्ट को किया बर्खास्त
नई दिल्ली : हाल हीं में CAG ने रेलवे यात्रियों को दिए जाने वाले खाने को लेकर बड़ा खुलासा किया था और इस खाने को घटिया करार दिया था। रेलवे के खाने को लेकर अक्सर यात्रियों को शिकायत रहती है। कभी खाने में कॉक्रोच पाया जाता है तो कभी कुछ और। इस बाबत लगातार रेल मंत्री सुरेश प्रभु की किरकिरी होती है।
दरअसल मंगलवार को दिल्ली से कोलकाता आ रही पूर्वा एक्सप्रेस में यात्री के एक खाने में छिपकली मिली। इसके बाद यात्री ने सुरेश मंत्री को टैग कर फोटो ट्वीट भी किया। मीडिया रिपोर्टस की मानें, तो यात्री ने खाने में वेज बिरयानी ऑर्डर की थी। रेलवे ने इसके बाद 48 घंटे का नोटिस दिया था, जिसके बाद पूर्वा एक्सप्रेस के केटरिंग कॉन्ट्रेक्ट से बर्खास्त कर दिया है। 2016 में इनपर 10 लाख का जुर्माना लगा था, 2017 में 7.5 लाख रुपये का जिसके बाद अब बर्खास्त कर दिया गया है।
रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने इस मामले पर लोकसभा में बयान दिया और कहा कि दोषी ठेकेदार को हटा दिया गया है। जल्द ही सरकार रेलवे के लिए नई कैटरिंग पॉलिसी लाएगी।