Breaking NewsNational
राम रहीम पर सज़ा के फैसले के बाद बाबा रामदेव का बड़ा बयान, राम रहीम को लेकर कही ये बड़ी बात
नई दिल्ली : साध्वी के साथ यौन शोषण के 15 साल पुराने मामले में आज सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को 10 साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई। सीबीआई कोर्ट द्वारा राम रहीम को सजा मुकर्रर किए जाने के बाद अब इस मुद्दे को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया आनी भी शुरू हो गई है। इसी क्रम में योग गुरु बाबा रामदेव ने राम रहीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।
राम रहीम को लेकर बोलते हुए रामदेव ने कहा कि कानून को हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। कानून का सभी को सम्मान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसने अपराध नहीं किया उसको डरने की जरूरत नहीं है, लेकिन जिसने अपराध किया है उसे हर हाल में सजा भुगतनी ही चाहिए और अपने आचरण में सुधार लाना चाहिए।
रामदेव ने कहा कि हर 2-3 साल बाद किसी न किसी साधु-संत पर इस तरह का आरोप सामने आता है, हालांकि आरोप लगने से कोई अपराधी नहीं होता। उन्होंने कहा कि अगर कोई 15 साल सुनवाई के बाद भी अपराधी साबित होता है, तो उसके साथ अपराधी वाला व्यवहार होना चाहिए। कोई भी गलत काम करेगा, तो कानून अपना काम करेगा।