Breaking NewsEntertainment

एक्ट्रेस आयशा टाकिया के पति को मिली जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया के पति फरहान आजमी को किसी अनजान शख्स ने फ़ोन कर जान से मारने की धमकी दी है। आपको बता दें कि फरहान सपा नेता अबू आज़मी के बेटे हैं। फोन करने वाले शख्स ने खुद को हिन्दू सेना का आदमी बताया है और कहा है कि उन्होंने एक हिंदू लड़की से शादी की है इसलिए उन्हें जान से मार दिया जाएगा। मामले में फरहान ने मुंबई पुलिस से शिकायत की है।

फरहान ने अपनी शिकायत में कहा है कि फोन करने वाले ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि तुमने एक हिंदू लड़की से शादी की है इसलिए तुम्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा। फोन करने वाले ने यह भी कहा कि वह हिंदू सेना से संबंध रखता है। उनकी फैमिली सेना के निशाने पर है और वे उन्हें मार डालेंगे। फरहान ने आगे अपनी जान को खतरा बताते हुए इस पूरे मामले की जांच करवाने की बात कही है। उन्होंने पुलिस को फोन का कॉल रिकॉर्ड सौंपा है। पुलिस ने फोन रिकॉर्ड के सहारे से मामले की जांच शुरू कर दी है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close