नोएडा : केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा द्वारा डीएम दफ्तर से रवाना की गई गाड़ी लोगों को ‘खुले में शौच’ को लेकर करेगी जागरूक
नोएडा : देश के प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश को खुले में शौच से मुक्त बनाने के लिए शासन और प्रशासन के स्तर पर कई तरह की पहल की जा रही। आज जिला गौतमबुद्ध नगर को खुले में शौच से मुक्त बनाने व लोगों को जागरूक करने के लिए डीएम दफ्तर से केंद्रीय मंत्री व नोएडा से सांसद डॉ महेश शर्मा ने एक गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बता दें कि यह गाड़ी 30 दिनों तक जिला गौतमबुद्ध नगर के 60 गांव में जाएगी और वहां के लोगों को नुक्कड़ नाटक व टीवी स्क्रीन के तहत खुले में शौच न करने के लिए जागरूक करेगी। मोदी सरकार का यह सपना है कि पूरे देश को खुले में शौच मुक्त बनाना है, जिसके लिए उन्होंने यह पहल शुरू की है, क्योंकि खुले में शौच करने के कारण जहा एक तरफ देश गंदा हो रहा हैं, वही लोग इससे बीमार भी हो रहे है। यह गाड़ी जिले के 60 गांव में लोगों को खुले में शौच न करने के लिए जागरूक करेगी तो वही खुले में शौच करने के नुकसान भी बतायेगी।