Breaking NewsDelhi & NCRNoida
नोएडा : ऑस्ट्रेलियन सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने कोठारी इंटरनेशनल स्कूल का किया मुआयना
नोएडा : भारत में अगस्त माह में ऑस्ट्रेलिया बिज़नेस सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के ट्रैड, टूरिज़्म व इन्वेस्टमेंट मंत्री स्टीवेन सीबो, भारतीय हाई कमिशनर हरिंदर सिंधु, सीनियर ट्रैड इन्वेस्टमेंट कमिशनर लियोनी मॉडुन व ऑस्ट्रेलियन सरकार के प्रतिनिधिमंडल ने नोएडा के सेक्टर 50 में स्थित कोठारी इंटरनेशनल स्कूल का मुआयना किया।
नोएडा के सेक्टर 50 में स्थित कोठारी इंटरनेशनल स्कूल पहुचे ऑस्ट्रेलिया के ट्रेड, टूरिज़्म व इन्वेस्टमेंट मंत्री स्टीवेन सीबो, जहाँ उनका स्वागत स्कूल की प्रधानचर्या मंजू गुप्ता ने अपने स्कूली बच्चों के साथ बड़ी ही गर्मजोशी के साथ किया। नन्हें-मुन्हें ने किस तरह कतारों में खड़े होकर हाथो में दोनों देशों की झंडे लेकर बड़े ही स्नेह के साथ स्वागत किया, जिसे देख कर स्टीवेन सीबो भी खुद को नही रोक पाए और दोनों हाथ जोड़ कर इन बच्चों का शुक्रिया अदा किया। जिसके बाद स्कूल के हॉल में दोनों देशों के राष्ट्रगान बड़े सम्मान के साथ गाये गए और ऑस्ट्रेलिया व भारत के संबंधों को लेकर बात की। साथ ही स्टीवेन सीबो ने शिक्षा संबंधों को और बेहतर बनाने की बात की।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की बात हो और वहाँ क्रिकेट का जिक्र न हो तो बात नही बनती, जिसके लिए स्टीवेन सीबो ने भी स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर पहुँच कर ग्राउंड का जायजा लिया और जमकर बल्लेबाज़ी की, जहाँ स्टीवेन ने काफी उम्दा शॉट भी लगाये। इसके साथ ही स्टीवेन ने प्रतिभा संपन्न की सराहना करते हुए संदेश में कहा कि भारत की उन्नति की डोर इन होनहार बच्चो के हाथ मे सुरक्षित है और उनकी शुभकामनायें सदा बच्चों के साथ रहेंगी।