Breaking NewsCrimeDelhi & NCRGhaziabad
इंजीनियर की शर्मनाक करतूत, मासूम बच्ची को बंधक बना कर की रेप की कोशिश
गाज़ियाबाद : यूपी के जनपद गाज़ियाबाद में एक पीडब्लयूडी इंजीनियर की शर्मनाक करतूत सामने आयी है। उक्त पीडब्लयूडी इंजीनियर ने इंसानियत को शर्मसार करते हुए पहले तो एक मासूम बच्ची को बंधक बनाया, फिर उसके साथ बलात्कार की कोशिश की। घटना से आक्रोशित लोगों ने पीडब्लयूडी इंजीनियर के घर पर तोड़-फोड़ की, जबकि पुलिस ने आरोपी पीडब्लयूडी इंजीनियर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना मोदीनगर थाना क्षेत्र की है।
आरोप है कि इंजीनियर ने बच्ची को नशीला पदार्थ सुंघाकर कमरे में पांच घंटे बंधक बनाकर रखा था और उससे रेप करने की कोशिश की थी। इससे गुस्साए मोहल्ले वालों ने आरोपी के घर तोड़फोड़ की। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर इंजीनियर को गिरफ्तार कर लिया।
एएसआई अवनीश कुमार गौतम ने बताया कि आरोपी सिविल इंजीनियर अनिल भोजपुर थाना क्षेत्र के फरीदनगर का रहने वाला है और वर्तमान में मेरठ में तैनात है। रेप की कोशिश की रिपोर्ट दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया। बच्ची को मेडिकल चेकअप के लिए भेजा गया है।