Breaking NewsCrimeDelhi & NCRNoida
नोएडा : कंपनी में लूट की वारदात को अंजाम देने में नाकामयाब रहे बदमाशों ने गार्डों पर की फायरिंग
नोएडा : सेक्टर 4 स्थित एक कंपनी में मंगलवार देर रात लूट के इरादे से घुसे चार से पांच बदमाशों ने गार्डों के शोर मचाने पर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गार्डों ने भी जवाबी फायरिंग करते हुए बदमाशों को कंपनी से बाहर खदेड़ दिया। गार्डों का आरोप है कि घटना की सूचना के करीब 6 घंटे बाद पुलिस कंपनी पहुंची। घटना कंपनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
पुलिस के मुताबिक सेक्टर-4 ए-103 इंडिया इंटरनैशनल लिमिटेड, हार्डवेयर पाट्र्स बनाने वाली कंपनी है। कंपनी में हार्डवेयर पाट्र्स एक्सपोर्ट करती है। कंपनी मालिक एस. के. गुप्ता ने बताया कि मंगलवार रात करीब 2:30 बजे चार से पाचं हथियारबंद बदमाश कंपनी की दीवार कूद अंदर घुस आए। उन्होंने शटर में लगे 2 ताले तोडऩे की कोशिश की। लॉक को तोडऩे की कोशिश के दौरान कंपनी में मौजूद गार्ड उपदेश और रमाशंकर को आवाज सुनाई पड़ गई। आवाज सुनकर गार्डों ने बदमाशों को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। घबराए बदमाशों ने गार्डों पर फायरिंग की। जवाब में दोनों गार्डों ने लाइसेंसी बंदूक से उनपर फायरिंग करना शुरू कर दी। गार्ड का कहना है कि फायरिंग के दौरान 1 बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिसके बाद सभी दीवार फांद कर भाग गये। उन्होंने बदमाशों पर 15 राउंड फायरिंग की।
100 नंबर पर दिल्ली में लगा फोन
गार्डो ने बताया कि उन्होंने घटना के तुरंत बाद पुलिस को 100 नंबर सूचना दी। लेकिन फोन कई बार मिलाने पर दिल्ली लगा। जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने नोएडा पुलिस को घटना की सूचना दी। दिल्ली पुलिस से घटना की सूचना मिलने पर नोएडा पुलिस हरकत में आई।
दिल्ली पुलिस ने कंपनी का पता बताया गलत
पुलिस सुत्रों से पता चला है कि दिल्ली पुलिस ने नोएडा पुलिस को घटना सेक्टर 5 की बताई। जिसके बाद नोएडा पुलिस कई घंटों तक सेक्टर 5 की हर कम्पनी में जाकर वारदात के बारे में पता लगाती रही। जिसके कारण घनास्थल पर पहुंचने में नोएडा पुलिस को 6 घंटे लग गए।
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज में 4-5 बदमाश शटर का ताला तोड़ते हुए दिख रहे हैं। गार्डों के अनुसार बदमाशों ने 4-5 राउंड फायरिंग की है। शायद उसमें से एक बदमाश के पैर में गोली भी लगी है। मौके पर खून भी पड़ा मिला है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है।