Breaking NewsNational
केरल में RSS कार्यालय पर फेंका गया पेट्रोल बम, बीजेपी ने माकपा पर लगाए आरोप
त्रिवेंद्रम : केरल में अराजक तत्वों द्वारा बीजेपी और आरएसएस कार्यालय पर लागातार हमले किये जा रहे हैं। सोमवार को हुई हिंसा में जहाँ आरएसएस कार्यालय पर पेट्रोल बम फेंके गए वहीँ माकपा की ट्रेड यूनियन इकाई सीटू के जिला समित कार्यालय पर भी पथराव किया गया। ये हमला कोट्टायम जिले में हुआ। वहीँ हमले को लेकर बीजेपी ने माकपा कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है।
भाजपा की जिला इकाई के मुताबिक हमले से शहर की थिरुंक्करा स्थित इमारत को काफी नुकसान पहुंचा है। भाजपा ने कहा है कि पुलिस शहर में आरएसएस-भाजपा कार्यालयों को पर्याप्त सुरक्षा प्रदान करने के लिए उचित कदम नहीं उठा रही है।
वहीं माकपा के कोट्टायम जिला सचिव वीएन वासवान ने सीटू के जिला समित कार्यालय पर हुए हमले के पीछे भाजपा-आरएसएस के कार्यकर्ताओं का हाथ होने की बात कही है। पुलिस ने बताया कि मामले में आरएसएस-भाजपा के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।