डेरा सच्चा सौदा के 36 आश्रम सील, समर्थकों के खिलाफ आर्मी की बड़ी कार्यवाही
चंडीगढ़ : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को साध्वी के साथ रेप के मामले में सीबीआई अदालत द्वारा दोषी करार दिए जाने के बाद इस मामले को लेकर डेरा सच्चा सौदा के समर्थकों का उपद्रव लगातार जारी है। डेरा सच्चा सौदा समर्थकों द्वारा जारी हिंसा में पंजाब-हरियाणा सहित कई और राज्य भी प्रभावित है। वहीँ अब इस मामले में डेरा सच्चा सौदा के आश्रमों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। बड़ी कार्यवाही करते हुए डेरा सच्चा सौदा के कई आश्रमों को सील कर दिया गया है।
सर हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा के 36 आश्रमों को सील किये जाने की खबर है, जबकि कई और पर कार्यवाही जारी है। कुरुक्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के दो आश्रम सील कर दिए गए हैं। उत्तरप्रदेश में भी आश्रमों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। हरियाणा के करनाल में 15 डेरा समर्थक गिरफ्तार किए गए। सिरसा में सेना, सीआरपीएफ, रैपिड एक्शन फोर्स के जवान और महिला सुरक्षा बल घुस फ्लैग मार्च कर रहा है।