Breaking NewsNational

आईटी के स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी, नौकरी पाने का है सुनहरा मौका, जल्दी करें आवदेन

लखनऊ : अगर आप आईटी स्टूडेंट्स हैं और अपने फ़ील्ड में जॉब पाने का मौका चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। जी हाँ, आईटी सेक्टर के में जल्द हीं बड़े पैमाने पर भर्तियां शुरू होने जा रही है, जिसमें आवेदन कर आप भी जॉब पाने का मौका हासिल कर सकते हैं। बता दें कि एचसीएल टेक्नोलॉजीज लखनऊ ने अपने नए आईटी डिलीवरी सेंटर के लिए भर्तियां शुरू भी कर दी हैं।

गौरतलब है कि लखनऊ में एचसीएल ने उत्तर भारत में अपना सबसे बड़ा केंद्र स्थापित किया है। ताजा भर्तियों और तैयारियों के संबंध में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट व संस्थान के नए कारोबारी कार्यक्रमों के निदेशक संजय गुप्ता ने बताया कि पिछले एक वर्ष में उन्होंने 1 हजार आईटी प्रोफेशनल्स की नियुक्तियों का लक्ष्य रखा था, पर 10 महीने में ही डेढ़ हजार नियुक्तियां की जा चुकी हैं।

उन्होंने बताया कि फिलहाल 1800 की क्षमता का आईटी सेंटर काम करने लगा है। पांच हजार के नए सेंटर की इमारत तेजी से तैयार की जा रही है जहां नए प्रोजेक्ट्स पर काम किया जाएगा। मतलब जल्द हीं आईटी सेक्टर के दिन बहुरने वाले हैं।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Close