Breaking NewsNationalउत्तर प्रदेश
मोदी सरकार ने अपनी महिला मंत्री को भेजा गोरखपुर, पूरी रिपोर्ट देने के आदेश
नई दिल्ली : गोरखपुर के बीआरडी कॉलेज में 30 बच्चों की हुई मौत के मामले पर मोदी सरकार भी नजर बनाए हुई है। इस मामले में मोदी सरकार ने केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल को गोरखपुर के लिए रवाना कर दिया है और जल्द से जल्द पूरी रिपोर्ट पेश करने का भी आदेश दिया है। आपको बता दें कि इससे पहले योगी सरकार ने अपने दो मंत्रियों को गोरखपुर भेजा जिसके बाद मंत्रियों ने अपनी रिपोर्ट में मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन सप्लाई ठप होने से बच्चों की मौत की बात कही है। इस मामले में ऑक्सीजन सप्लायर के ठिकानों पर भी पुलिस की छापेमारी जारी है। वही इस मामले में कड़ी कार्रवाई करते हुए मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है।
शुक्रवार शाम ऑक्सीजन की कमी से 30 बच्चों की मौत की सूचना जैसे ही मीडिया में आई गोरखपुर और लखनऊ से लेकर देश की राजधानी दिल्ली तक हड़कंप मच गया। बताया गया कि खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस मामले को लेकर बेहद गंभीर हैं। पीएम मोदी ने स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से पूरी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा है।